Apple अगले साल की शुरूआत में अपना नया स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लॉन्च करने वाला है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE 4 की रिलीज़ मार्च या अप्रैल 2025 में हो सकती है।
iPhone SE 4 स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लंबे समय से आ रही हैं, किंतु कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन कई नए बदलाव के साथ आएगा। कंपनी इसमें टच आईडी को फेस आईडी से रिप्लेस कर देगी।
iPhone SE 4 का डिज़ाइन iPhone 14 से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसमें AI फीचर और इसमें IP68 रेटिंग भी दी जा सकती है।
iPhone SE 4 में 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले तथा 48MP का रियर कैमरा और 12MP का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में A18 चिपसेट दिया जा सकता है तथा 3,279mAh की बैटरी और USB-C पोर्ट हो सकता है।
iPhone SE 4 में स्मार्ट HDR, डीप फ़्यूजन, और इन्हांस नाइट मोड जैसे फ़ीचर मिल सकते हैं तथा 5G कनेक्टिविटी हो सकती है।
iPhone SE 4 की कीमत 459 से 499 अमेरिकी डॉलर (लगभग 38,500 से 42,000 रुपये) के बीच हो सकती है।