Anupama: रियल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं झलक देसाई, देखें तस्वीरें

(image credit: zalakdesaiii instagram)

सबसे चर्चित टीवी शोज में से एक अनुपमा में इन दिनों कई नए किरदारों की एंट्री हुई है।  

(image credit: zalakdesaiii instagram)

इस शो में प्रेम की मां यानी मिसेज कोठारी के रोल में पॉपुलर एक्ट्रेस झलक देसाई नजर आ रही हैं। 

(image credit: zalakdesaiii instagram)

झलक देसाई टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं, अनुपमा से पहले वह कई टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। 

(image credit: zalakdesaiii instagram)

इसके अलावा झलक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

(image credit: zalakdesaiii instagram)

साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। 

(image credit: zalakdesaiii instagram)

झलक देसाई सीरियल में ज्यादातर सोबर और ट्रेडिशनल लुक्स में नजर आती हैं लेकिन असल में वह बेहद स्टाइलिश हैं।

(image credit: zalakdesaiii instagram)

हॉट पिंक कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में झलक बेहद क्यूट और स्टाइलिश लग रही हैं। 

(image credit: zalakdesaiii instagram)

बैकलेस पिंक ड्रेस में झलक का लुक एकदम कूल, कंफर्टेबल और स्टाइलिश है। 

(image credit: zalakdesaiii instagram)