Anupama Christmas Celebrate: शिमरी साड़ी में टीवी एक्ट्रेस अनुपमा ने अकेले मनाया क्रिसमस, देखें तस्वीरें
(image credit: rupaliganguly instagram)
टीवी एक्ट्रेस अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली एक जाना-माना नाम हैं। ना सिर्फ कमाल एक्टिंग बल्कि लोग उनके स्टाइल के भी दीवाने हैं।
(image credit: rupaliganguly instagram)
एक्ट्रेस अनुपमा के साड़ी लुक्स को अधिकांश महिलाएं फॉलो करती हैं। क्रिसमस सेलिब्रेट के दौरान उन्होंने देसी लुक कैरी किया था।
(image credit: rupaliganguly instagram)
अनुपमा ने व्हाइट कलर की शिमरी साड़ी के साथ रेड फ्लोरल ब्लाउज में उनका अंदाज बेहद खूबसूरत लगा।
(image credit: rupaliganguly instagram)
अनुपमा ने लुक को मिनिमल रखते हुए लाइट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल किया है।
(image credit: rupaliganguly instagram)
देसी लुक में अनुपमा परफेक्ट क्रिसमस वाइब्स दे रही हैं और मिनिमल साड़ी फैशन गोल्स भी है।
(image credit: rupaliganguly instagram)
अनुपमा की खुशी देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए कितनी एक्साइटेड थी।
(image credit: rupaliganguly instagram)
अनुपमा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की इन फोटोज को शेयर करते हुए फैंस को भी ढेर सारी बधाइयां दीं।
(image credit: rupaliganguly instagram)
अनुपमा ने कैप्शन में लिखा, 'क्रिसमस वाइब्स और सब कुछ बहुत अच्छा है, मेरी क्रिसमस'
(image credit: rupaliganguly instagram)