आज टीम इंडिया के महान गेंदबाज अनिल कुंबले का जन्मदिन है।

अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर साल 1970 को कर्नाटक के मैसूर शहर में हुआ था। 

बचपन से ही सरल स्वभाव के मालिक रहे अनिल कुंबले के मन में क्रिकेट को लेकर बाकि खेलों से अधिक प्यार था। 

अनिल कुंबले के पसंदीदा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के मशहूर गेंदबाज बी एस चंद्रशेखर थे

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज रहे अनिल कुंबले ने अपनी शुरुआत एक मिडियम पेसर के तौर पर खेलते हुए की 

 पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अन्डर नाइंटीज टीम में शामिल किया गया जहां कुंबले ने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा का नमूना दिखाते हुए 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली

लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने का फल भी कुंबले को जल्द ही मिल गया जब इन्हें सिर्फ पांच फस्ट क्लास मैच खेलने के बाद ही भारत की अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका मिल गया

भारत के महान गेंदबाजों में स्पिनर अनिल कुंबले का नाम रिकॉर्ड बुक में सबसे ऊपर दर्ज है। वह टेस्ट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

उनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं। विश्व में वह इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (708) और इंग्लैंड के मौजूदा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (640) हैं।

सात फरवरी, 1999 के दिन को कौन क्रिकेट प्रेमी भूल सकता है। उस दिन अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। जंबो ने यह कारनामा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।