Ananya Pandey: अनन्या पांडे ने बताया, झेल चुकी है बॉडी शेमिंग का दर्द...
(Image Credits: ananyapanday instagram)
बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
(Image Credits: ananyapanday instagram)
बॉलीवुड पर कदम रखने वाली अनन्या पांडे भले ही एक स्टार किड हो, किंतु उन्होंने भी अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है।
(Image Credits: ananyapanday instagram)
अनन्या ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया है।
(Image Credits: ananyapanday instagram)
अनन्या ने बताया कि वह कई बार बॉडी शेमिंग को झेल चुकी है। कई बर लोगों से उन्हें सुनना पड़ता था कि वो बिल्कुव लड़को जैसी दिखती है।
(Image Credits: ananyapanday instagram)
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तो उन्हें यहां तक कह दिया कि उनके शरीर में महिलाओं जैसी कोई बात नहीं है।
(Image Credits: ananyapanday instagram)
अनन्या ने आगे बताया कि, जब मैं फिल्मों में काम नहीं करती थी और तब किसी ने कहा था कि मैं लड़को जैसी हूं, मुझे ये सब सुनकर बहुत दुख होता था।
(Image Credits: ananyapanday instagram)
क्योंकि वो मेरी लाइफ का वो फेस था जब आप खुद पर विश्वास कर रहे होते है। लेकिन लोगों की ऐसी बातें सुनकर खुद से विश्वास उठ जाता है।
(Image Credits: ananyapanday instagram)
बता दें कि, अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था।
(Image Credits: ananyapanday instagram)