Amit Shah in Mahakmbh: गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर लगाई पुण्य की डुबकी, सीएम योगी और बाबा रामदेव भी रहे मौजूद

(Image Credit: UP CM Office X Handle )

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ के संगम पर स्नान करने पहुंचे। उन्होंने कई साधु-संतों के साथ डुबकी लगाई।

(Image Credit: cm yogi adityanath X )

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके साथ इस महाकुंभ में संगम स्नान किया। 

(Image Credit: UP CM Office X Handle )

अमित शाह ने मठों, मंदिरों और अखाड़ों के संतों की तरफ से हो रहे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डुबकी लगाई। 

(Image Credit: ANI)

वहीं संत समाज ने उन्हें वैदिक विधि से स्नान करवाया और मां गंगा का पावन जल गृहमंत्री पर छिड़ककर पूजा-अर्चना भी कराई।

(Image Credit: cm yogi adityanath X )

भगवा वस्त्र धारण कर गृहमंत्री और सीएम योगी ने  जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद, बाबा रामदेव समेत अन्य संतों के साथ संगम पर डुबकी लगाई। 

(Image Credit: cm yogi adityanath X )

संतों ने गृहमंत्री को वैदिक विधि से स्नान कराया और उन पर संगम का जल छिड़का। इसके बाद गृहमंत्री ने सूर्य को अर्घ्य भी दिया।

(Image Credit: cm yogi adityanath X )

स्नान करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ने संगम पर ही विशेष पूजा अर्चना की और संगम आरती में भी भाग लिया।

(Image Credit: cm yogi adityanath X )

इस दौरान, गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह और पुत्र वधु व पोतियों ने भी स्नान और पूजा पाठ में हिस्सा लिया। 

(Image Credit: UP CM Office X Handle )