Red Section Separator

Samsung Galaxy S24 Ultra Price

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग का मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। 

Galaxy S24 Ultra 5G को सैमसंग ने साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित Galaxy AI फीचर मिलते हैं।

Galaxy AI-पावर्ड स्मार्टफोन जिसकी कीमत आमतौर पर 1,10,000 रुपये से ज़्यादा होती है, अब 1 लाख रुपये से कम में मिल रहा है।

स्मार्टफोन में 6.8 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस 2,500 निट्स है। 

स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जो 12GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज देता है। इसमें 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी है। 

यह ऑपरेशन के लिए S पेन के साथ भी आता है। इसे 4 और Android अपडेट और 5 साल के सुरक्षा पैच मिलेंगे।

ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 200MP वाइड रेजोल्यूशन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 10MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम और नया 50MP टेलीफोटो लेंस तथा सेल्फी के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इस हैंडसेट की कीमत 1,21,999 रुपये है। इस फोन पर 12000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही, हैंडसेट पर 55 हजार रुपये तक की एक्सचेंज डील भी मिलेगी।