इस साल 12 नवंबर को मां बनीं बिपाशा ने बेटी का नाम बेहद ही खूबसूरत ‘देवी’ रखा है.
साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने पिछले साल बिजनेसमैन गौतम कीचलू से शादी की थी। इस साल काजल ने बेटे को जन्म दिया है।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी और फिल्म अदाकारा नताशा स्तानकोविक भी इस साल मां बनी। कपल इन दिनों क्वालिटी टाइम बिता रहे है
कॉमेडियन भारती सिंह मां बन गई हैं! उनके घर इस साल नन्ही परी ने जन्म लिया है!
आलिया भट्ट पिछले महीने 6 नवंबर को मां बनीं और उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. दादी नीतू कपूर ने बेटी का नाम भी रख दिया है. रणबीर और आलिया की लाडली का नाम है राहा कपूर है
'कसौटी जिंदगी की 2' शो की टेलीविजन एक्ट्रेस पूजा बनर्जी मां बन गई हैं। पूजा और उनके पति संदीप सेजवाल के घर एक बेटी का जन्म हुआ है।
सोनम और आनंद ने कहा, ‘20.08.2022 को, हम अपने ब्यूटीफुल बेबी बॉय का स्वागत किया
इस साल ग्लोबल आइकन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मां बन जाएंगी। प्रियंका के घर सरोगेसी की मदद से बेटी ने जन्म लिया है।