Allu Arjun Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन?
(image credit: alluarjunonline instagram)
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के बाद बेहद चर्चा में हैं। हर तरफ उन्हीं की तारीफ हो रही है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं, जो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
(image credit: alluarjunonline instagram)
वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ साल 2024 में लगभग 460 करोड़ रुपए थी।
(image credit: alluarjunonline instagram)
अल्लू अर्जुन का हैदराबाद बाद में एक आलीशान घर भी है। फिल्मों से उनकी अच्छी कमाई होती और उनके शौक भी महंगे हैं।
(image credit: alluarjunonline instagram)
अल्लू अर्जुन के पास शानदार वैनिटी वैन है जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
अल्लू अर्जुन के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है, उनके पास 75 लाख की हमर एच 2 और डेढ़ करोड़ की जैगुआर XJL भी है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
इसके अलावा एक्टर के पास रेंज रोवर गाड़ी है, उसकी कीमत लगभग 1.8 करोड़ से 4 करोड़ के बीच है।
(image credit: alluarjunonline instagram)
अल्लू अर्जुन के हैदराबाद वाले बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ के आस-पास है।
(image credit: alluarjunonline instagram)