Alia Bhatt Pics: आलिया भट्ट ने शेयर की थाईलैंड वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें, देखें
(image credit: aliaabhatt instagram)
आलिया भट्ट ने अपनी थाईलैंड ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ परिवार के कई लोग साथ दिख रहे हैं।
(image credit: aliaabhatt instagram)
इन तस्वीरों में आलिया और रणबीर नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, शाहीन भट्ट और मां सोना राजदान के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे।
(image credit: aliaabhatt instagram)
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें दिखाई हैं जिसमें उनका पूरा परिवार साथ दिख रहा है।
(image credit: aliaabhatt instagram)
आलिया भट्ट ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से पहली फोटो में रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया के गालों को चूमते दिख रहे हैं।
(image credit: aliaabhatt instagram)
इस तस्वीर में आलिया अपनी सासु मां नीतू कपूर और ननद रिद्दिमा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
(image credit: aliaabhatt instagram)
वहीं इस फैमिली ट्रिप में आलिया और रणबीर के सबसे बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी साथ में नजर आ रहे हैं।
(image credit: aliaabhatt instagram)
इन तस्वीरों में कुछ ऐसी भी हैं जिसमें राहा के साथ आलिया और रणबीर इंजॉय करते दिख रहे हैं और पापा की गोद में राहा समंदर का लुत्फ ले रही हैं।
(image credit: aliaabhatt instagram)
आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 2025, जहां प्यार लीड करता है और बाकी सब उसके पीछे है।
(image credit: aliaabhatt instagram)