Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने फैमिली के साथ मनाया क्रिसमस, रेड ड्रेस में एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखें तस्वीर

(image credit: aliaabhatt instagram)

आलिया भट्ट ने फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। 

(image credit: aliaabhatt instagram)

इन तस्वीरों में आलिया, रणबीर और राहा तीनों नजर आ रहे हैं और राहा अपने पापा रणबीर कपूर की गोद में अपना चेहरा छिपाती दिख रही हैं।

(image credit: aliaabhatt instagram)

इस फोटो में आलिया व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं और बाद में फिर वह रेड ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते देखा जा रहा हैं।

(image credit: aliaabhatt instagram)

इन तस्वीरों में आलिया की पूरी फैमिली मां, बहन और सास नीतू कपूर नजर आ रही है। जिसकी तस्वीर आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

(image credit: neetu54 instagram)

आलिया ने हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ही क्रिसमस मनाया है।

(image credit: neetu54 instagram)

एक्ट्रेस आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ  मस्ती के मूड में नजर आ रही है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर किया है।

(image credit: aliaabhatt instagram)

बता दें कि आलिया का अपनी बेटी राहा के साथ ये दूसरा क्रिसमस सेलिब्रेशन था और इस दौरान राहा भी क्रिसमस थीम में नजर आई।

(image credit: aliaabhatt instagram)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

(image credit: aliaabhatt instagram)