मोहम्मद सिराज के जबरा फैन बने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड, खुलकर उतरें सपोर्ट में 

Image Credit: Instagram/mohammedsirajofficial

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की  सीरीज खेली जा रही है, सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है

Image Credit: Instagram/mohammedsirajofficial

सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच जमकर बहस हुई थी

Image Credit: Instagram/mohammedsirajofficial

मैच के बाद मोहम्मद सिराज पर ICC ने मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया, वहीं हेड को एक डिमेरिट अंक दिया है

Image Credit: Instagram/mohammedsirajofficial

इस बहस के बाद मोहम्मद सिराज को भारत में जमकर समर्थन मिला तो वहीं ऑस्ट्रलियाई मीडिया ने उन्हें निशाना बनाया 

Image Credit: Instagram/mohammedsirajofficial

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मोहम्मद सिराज के कायल हो गए, और उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि...

Image Credit: Instagram/mohammedsirajofficial

"सिराज एक अच्छे खिलाड़ी हैं और कभी-कभी उन्हें देखना अच्छा लगता है, मैंने सिराज के साथ RCB में अपना समय बहुत अच्छे से एन्जॉय किया"

Image Credit: Instagram/mohammedsirajofficial

हेजलवुड ने आगे कहा, "सिराज विराट की तरह है, बहुत भावुक हैं, वह खेल के प्रवाह के साथ चलते हैं और दर्शकों को उत्साहित करते हैं"

Image Credit: Instagram/mohammedsirajofficial