आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ। अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से मात दे दी।
इस जीत के हीरो गुलबदीन, जिन्होंने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. अफगानिस्तान ने इस तरह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया।
पिछले साल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़कर अफगानिस्तान से मैच छीन लिया था।
अफगानिस्तान की जीत के साथ ग्रुप-1 का समीकरण दिलचस्प हो गया है। भारत दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है। अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है।
उस मैच में यदि ऑस्ट्रेलिया हारता है तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। ऐसे में अफगानिस्तान अगर बांग्लादेश को हरा देगा, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 148 रन बनाए। विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 60 रन बनायें।
गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान ने छह चौके की मदद से 48 गेंदों पर 51 रन बनाए. गुरबाज-इब्राहिम ने 15.5 ओवरों में 118 रनों की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक ली। कमिंस ने लगातार गेंदों पर राशिद खान, करीम जनत और गुलबदीन नायब को आउट किया। यह कमिंस की दूसरी हैट्रिक हैं।
बहरहाल इस उलटफेर के साथ सेमीफाइनल की गणित बेहद रोमांचक हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब हर हाल में भारत को हराना होगा, जबकि भारत अब तक अजेय रही हैं।
वही अफगानिस्तान के पास भी बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने का ऐतिहासिक मौका होगा। आज के हार ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया हैं।