बल्लेबाज़ों के लिए कब्रिस्तान बनेगा एडिलेड! पिच रिपोर्ट ने उड़ाए दोनों  टीम के होश 

Image Credit: gettyimages

6 दिसंबर से एडिलेड ओवल स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, ये मुकाबला पिंक बॉल से होगा 

Image Credit:gettyimages

अब एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉग के बयान ने दोनों टीमों के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं

Image Credit: gettyimages

पिच क्यूरेटर डेमियन हॉग ने कहा कि, ''पिच में 6 मिमी की घास छोड़ी जाएगी जिससे तेज गेंदबाजों को शुरुआती  2 दिन काफी मदद मिलेगी''

Image Credit: gettyimages

''वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ  स्पिनर भी कमाल दिखा पाएंगे, यहां पर रात के समय बल्लेबाजी करना आसान नहीं है ''

Image Credit:gettyimages

''हालांकि गेंद पुरानी होने के साथ इस पिच पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान जरूर हो जाएगा''

Image Credit: gettyimages