छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री मुस्कान साहू अपने एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में खास जगह बनाई है।
मुस्कान साहू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। समय-समय पर वह फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है।
छत्तीसगढ़ की नेचुरल ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली मुस्कान ने करियर की शुरूआत 13 वर्ष की आयु में लोककला मंच से की।
मुस्कान साहू मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। मोहन सुंदरानी के एक फोन ने मुस्कान साहू की किस्मत बदल दी।
मोहन सुंदरानी ने उन्हें पूछा था कि एल्बम्स करना चाहोगी। मुस्कान ने हां कहा और सिनेमा में उनकी एंट्री हो गई।
उन्हें पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म बीए फर्स्ट ईयर में लीड रोड मिला था। इसके बाद वह अब कई फिल्में कर चुकी है।
मितान 420, गोलमाल, तरी हरी नाना, मया दे दे मयारू, छत्तीसगढिय़ा सबले बढ़िया जैसे फिल्मों में मुस्कान साइड कैरेक्टर की भूमिका में दिखी थी।
उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है, साथ ही यूट्यूब चैनल भी है जिसमें गाने व शार्ट फिल्म अपलोड हैं।