Red Section Separator

Vastu shastra

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र के अनुसार मूर्तियों और दिशाओं का बहुत महत्व होता है। 

देवी मां लक्ष्मी की मूर्ति से धन के लाभ होते हैं। 

कामधेनु गाय को घर में स्थापित करने से नेगेटिविटी दूर होती है और खुशहाली आती है।

मैरिड लाइफ की दिक्कतों को दूर करने के लिए आप बेडरूम में हंस का जोड़ा रख सकते हैं।

घर के ड्राइंग रूम में उत्तर या पूर्व दिशा में धातु का कछुआ रखना बेहद शुभ होता है।

कछुआ की मूर्ति से धन में वृद्धि होती है साथ ही सफलता की राह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं।

घर में पीतल या चांदी की हाथी की मूर्ति रखना बेहद शुभ होता है। 

इससे घर में धन-ऐश्वर्य बढ़ता और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।