अभिषेक शर्मा ने तोड़ा छक्कों का महारिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव भी छूटे पीछे

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा ने पंजाब की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 28 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी 

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

अपनी पारी में अभिषेक ने शानदार 11 छक्के लगाए, और एक साल में T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए है

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

इससे पहले ये रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, यादव ने साल 2022 में टी20 में कुल 85 छक्के लगाए थे, वहीं अभिषेक शर्मा के 87 छक्के हो गए हैं

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

 इसके साथ ही इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया भर के बल्लेबाजों की सूची में अभिषेक शर्मा नंबर 4 पर पहुंच गए हैं

Image Credit: Instagram/abhisheksharma_4

इस सूची में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन पहले नंबर पर आते हैं, उन्होंने अलग अलग लीग में खेलकर इस साल 169 सिक्स लगाए हैं

Image Credit: Instagram/nicholaspooran