Aashna-Armaan Wedding: आशना श्रॉफ और सिंगर अरमान मलिक की शादी की तस्वीरें आई सामने
(image credit: armaanmalik instagram)
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ ने गुरुवार को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस का दिल जीत लिया है।
(image credit: armaanmalik instagram)
आशना श्रॉफ ने एक प्राइवेट सेरेमनी में ब्वायफ्रेंड अरमान मलिक से शादी की है।
(image credit: armaanmalik instagram)
दोनों ने अपनी शादी की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक कोलाब पोस्ट शेयर किया।
(image credit: armaanmalik instagram)
इन तस्वीरों में आशना नारंगी लहंगे में खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं, तो अरमान ने पेस्टल शेड शेरवानी सूट पहना है।
(image credit: armaanmalik instagram)
शेयर की गई इन तस्वीरों में कपल शादी की रस्में निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
(image credit: armaanmalik instagram)
सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं।
(image credit: armaanmalik instagram)
साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा, 'तू ही मेरा घर है' और फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
(image credit: armaanmalik instagram)