Red Section Separator

आज का  इतिहास

1723- पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय के भावी संस्थापक बेंजामिन फ्रेंकलिन 17 साल की उम्र में फिलाडेल्फिया पहुंचे।

1762-ब्रिटिश सैनिकों ने फिलीपींस के मनीला पर क़ब्ज़ा किया।

1862-भारतीय दंड संहिता कानून पारित हुआ और एक जनवरी से लागू हुआ।

1919-तांबुलीस्की बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बने।

1935-भारत में 32 साल के सबसे लंबे समय तक अंपायरिंग करने वाले जीवन डी. घोष का बंगाल में जन्म हुआ।

1946-हिन्दी फ़िल्म अभिनेता विनोद खन्ना का जन्म।

1957-सोवियत संघ ने नोवाया ज़ेमल्या में परमाणु परीक्षण किया।

1963-पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी ग्रैंड ओल्ड मैन बाबा खड़क सिंह का जन्म।

1972-मेक्सिको में ट्रेन पटरी से उतरने से 208 लोगों की मौत।

1983-पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाया गया।