2008 में 5 जुलाई को ही नेपाल की अंतरिम कैबिनेट ने संविधान संशोधन के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव पारित किया था।
2004 में आज ही के दिन इंडोनेशिया में पहला प्रेसीडेंट चुनाव हुआ था।
1998 में 5 जुलाई को ही पीट सम्प्रास ने 5वीं बार विंबलडन का एकल ख़िताब जीता था।
1994 में आज ही के दिन जेफ बेजोस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजाॅन की स्थान की थी।
1968 में 5 जुलाई को ही भारत की पहली पनडुब्बी सोवियत रूस से पहुंची थी।
1950 में आज ही के दिन नए लाॅ के अंतर्गत सभी यहूदियों को इस्राइल में रहने की अनुमति दी गई थी।
1922 में 5 जुलाई को ही नीदरलैंड में पहला आम चुनाव हुआ था।
1995 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु का जन्म हुआ था।
1956 में 5 जुलाई के दिन ही समकालीन कवि और लेखक ज्योति खरे का जन्म हुआ था।
1877 में आज ही के दिन इंग्लिश भाषा की कवयित्री तोरु दत्त का निधन हुआ था।