1997 में 15 जुलाई को ही इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर गिएनी वरसाचे की गोली मार कर हत्या हुई थी।
1996 में आज ही के दिन प्रिंस चार्ल्स और डायना ने अपने तलाक के लिए आवेदन किया था।
1986 में आज ही के दिन महिला क्रिकेटर संध्या अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 190 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
1979 में 15 जुलाई को ही भारत के प्राइम मिनिस्टर मोरारजी देसाई ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।
1961 में 15 जुलाई को ही स्पेन ने पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अधिकारों को स्वीकार किया था।
1910 में 15 जुलाई को ही एमिल क्रेपलिन ने एलॉइस अल्जाइमर के नाम पर अल्जाइमर बीमारी का नाम दिया था।
1904 में आज ही के दिन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पहला बौद्ध मंदिर बना था।
1795 में 15 जुलाई को ही ‘ला मारसेइलेसी’ को फ्रांस का राष्ट्रीय गान घोषित किया गया था।