1798 में 14 जुलाई को ही अमेरिकी कांग्रेस ने राजद्रोह एक्ट को मंजूरी दी थी।
1850 में आज ही के दिन मशीन द्वारा जमाई गई बर्फ का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन किया था।
1853 में 14 जुलाई को ही न्यूजीलैंड में पहले आम चुनाव हुए थे।
1965 में 14 जुलाई को ही मंगल के पास से गुजरने वाले नासा के अंतरिक्ष यान ने किसी दूसरे ग्रह की तस्वीरें लीं थीं।
1969 में आज ही के दिन जयपुर में मालगाड़ी और यात्री गाड़ी की टक्कर होने से 85 लोगों की जान चली गई थी।
1979 में आज ही के दन अमेरिका ने अपना न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
1987 में 14 जुलाई को ही ताइवान में 37 वर्षों के सैनिक शासन का अंत हुआ था।
2003 में आज ही के दिन प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री लीला चिटनिस का निधन हुआ था।
2007 में 14 जुलाई को ही फ़िलिस्तीन के प्रधानमंत्री सलम फ़याद ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।