Red Section Separator

Aadhar Card Address Change

आधार निवास प्रमाण पत्र के रूप में भी उपयोग किया जाता है इसलिए हर व्यक्ति के आधार कार्ड में सही पते की जानकारी हो। अगर आपको अपना ऐड्रेस चेंज कराना है तो आप चाहें तो आधार पंजीकृत केंद्रों पर ऑफलाइन अपना आधार कार्ड एड्रेस चेंज करवा सकते हैं।

किंतु अब UIDAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड का पता ऑनलाइन बदलने के लिए ऑनलाइन सर्विस जारी कर दी है जिसकी पूरी गाइडलाइन इस आर्टिकल में उपलब्ध है।

सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। अब अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करके myAadhaar पोर्टल पर Login कर लें।

फिर 'Update Your Aadhar Details' के कॉलम पर जाएं और 'Address Update' के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद अगले चरण में 'अपडेट आधार ऑनलाइन' के टैब पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, इसमें आपको कुछ दिशा निर्देश मिलेंगे, इन्हे पढ़ लें और 'Proceed' करें। फिर Address पर क्लिक करके 'आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' के विकल्प पर क्लिक कर दें।

फिर एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें आपको आपका पुराना पता देखने को मिलेगा और नीचे कुछ व्यक्तिगत विवरण मांगे जाएंगे, इन्हे दर्ज करके नया पता दर्ज करें और डाकघर का चयन करें।

इसके बाद 'वैध सहायक दस्तावेज़ प्रकार' के विकल्प को चुनकर पते के प्रमाण पत्र को चयन करके दस्तावेज़ अपलोड करें और 'Next' पर क्लिक करें।

अभी सारे विवरण का अच्छे से अवलोकन करके 50 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान कर लें। इतना करने के बाद आपको एक SRN Number मिलेगा, इसे Save कर लें।

इतना करने के बाद UIDAI के पास आपका आधार एड्रेस बदलने की रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी और 1 महीने के अंदर आपका आधार एड्रेस अपडेट हो जाएगा।