सुबह सुबह फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी मे मीले तेंदुवे के शावक के सुरक्षा में वन विभाग देर रात तक जुटा हुआ है
बताया जा रहा है कि शावक को मादा तेंदुवा दूध पिलाकर उसी स्थान पर छोड़कर चली गयी है
वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर के अधिकारी एस.डी. दीवान अपनी पूरी दल बल के साथ टार्च के सहारे बरसते पानी में तेंदुवे के शावक की सुरक्षा में लगे हुए हैं
चूंकि तेंदुवे का शावक बहुत ही छोटा है इसलिए उसकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गये हैं
गांव के करीब ही मादा तेंदुवा के होने की आशंका के चलते पूरे ग्राम में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है
लोगो को रात के समय घर से बाहर ना निकलने की सख्त हिदायत भी दी गयी है
बता दें कि फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के गनियारी गांव का पूरा मामला है