हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड में बसे छोटे से गांव गिथॉर्न की। यहां किसी के पास कोई गाड़ी नहीं है, सिर्फ पानी में नाव चलती है।

इस गांव में आने-जाने के लिए सिर्फ पानी का ही रास्ता है।

नीदरलैंड में बसे इस छोटे से गांव गिथॉर्न की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। यह दिखने में बहुत ही सुंदर है। 

यह गांव इतना खूबसूरत है कि इससे आप नजरें नहीं हटा सकते है। इस वजह से इसे नीदरलैंड का वेनिस भी कहा जाता है।

इस गांव में आपको एक भी सड़क नहीं मिलेगी। सड़क नहीं होने के कारण स्थानीय लोग कोई गाड़ी नहीं खरीदता है। यहां सिर्फ नाव ही चलती है। 

आने जाने के लिए लोग नाव का इस्तेमाल करते है। इस अनोखे गांव को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है। 

आज दुनिया का हर शहर प्रदूषण की चपेट में है, लेकिन इस नीदलैंड के इस गांव में प्रदूषण का नामो निशान तक नहीं है।

गाड़ियां नहीं होने की वजह से हॉर्न का शोर भी नहीं है। इसलिए लोग यहां सुकून की जिंदगी बिताते हैं।

इस गांव में 180 पुल हैं। इसकी कुल जनसंख्या करीब 30000 है।