भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसमें 5 मुकाबले खेले जाएंगे
सीरीज का पहला ही मैच पर्थ स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच पर खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है
हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही टीम इंडिया के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं
टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को वाका में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गई है
एक वीडियो में सरफराज नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए नजर आए, इस दौरान वह कुछ असहज दिख रहे थे
हालांकि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज सरफराज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी
सरफराज की तरह केएल राहुल को भी पर्थ टेस्ट मैच से पहले चोट का सामना करना पड़ा है
चोट केएल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से पहले सेंटर विकेट मैच सिमुलेशन के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी है, इससे भारत की टेंशन बढ़ गई हैं
सरफराज पर्थ में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेल सकते हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है