जेनेलिया डिसूजा के 9 क्लासी ब्लाउज डिजाइन जिन्हें देखकर कहेंगे 'मर जांवा' ।

हॉफ-हाफ साड़ी को जेनेलिया के क्लासी जैकेट स्टाइल के प्लेन वेलवेट ब्लाउज के साथ पहना है।

गॉडेस वाइब

स्ट्राइप्स वाली ब्लैक साड़ी को जेनेलिया ने पेयर किया है एक डीप नेक के मिरर वर्क वाले सिंपल ब्लाउज के साथ क्लासी लग रहे हैं।

प्रिंट विद मिरर वर्क

 जेनेलिया ने अपने लुक को मिडिल पार्टिंग के लो बन और व्हाइट कलर के गजरे के साथ मैच किया और बेहद प्यारी लगीं ।

व्हाइट शाइन

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की सुपर फ्लोई शाइनी पाउडर ब्लू साड़ी को एक बेहद यूनीक नेक लाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर करके अपने लुक को स्पेशल बना दिया।

हॉल्टर नेक विद फ्रिल

जब प्लेन साड़ी को एक अलग और अमेजिंग लुक देना हो तो ब्लाउज के साथ एक्समेरिमेंट करके देखना एक अमेजिंग आइडिया हो सकता है। जेनेलिया का क्लोज नेक स्लीवलेस ब्लाउज इस बात का प्रूफ है।

क्लोज नेक ब्लाउज

करवा चौथ रेडी

रेड कलर की साड़ी को उसी कुलर के ब्लाउज़ और पूरे ट्रेडिशन श्रंगार के साथ पेयार किया जाए तो कितना सुंदर लगता है न!

साड़ी को थोड़ा ऑफबीट और क्लासी लुक देना हो तो उसे किसी पतले कॉलर वाली शर्ट या टॉप के साथ पेयर करें।

फॉर्मल ब्लाउज

जेनेलिया का यह छोटी स्लीव्स वाला सीक्विन्ड ब्लाउज किसी भी प्लेन लहंगे, साड़ी या स्कर्ट में जान डाल सकता है।

सीक्विन शाइन

डिजाइनर जेजे वलाया की क्रीम कलर की सिल्क साड़ी को ट्रेडिशनल स्टाइल के हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना है, जिसे आप आसानी से टेलर से सिलवा सकती है।

ट्रेडिशनल ब्लाउज