Red Section Separator

  मैच फिक्सिंग... 3 बड़े क्रिकेटर गिरफ्तार

Photo Cresit : gettyimages

साउथ अफ्रीका क्रिकेट से एक शर्मिंदगी वाली खबर सामने आई है

Photo Cresit : gettyimages

 अफ्रीका के तीन प्लेयर्स लोनवाबो त्सोत्सोबे और थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती को करप्शन के पांच मामलों में गिरफ्तार किया गया है

Photo Cresit : gettyimages

खिलाड़ियों पर भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम और उनका मुकाबला करने संबंधी अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत करप्शन के आरोप दर्ज किए गए हैं, इसमें अन्य व्यक्ति से किसी भी तरह की रिश्वत लेना या देने की कोशिश करना शामिल है

Photo Cresit : gettyimages

रिपोर्ट के मुताबिक लोनवाबो त्सोत्सोबे और थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती उन 7 क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिन्हें टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्स करने के लिए साल 2016 और साल 2017 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बैन किया था

Photo Cresit : gettyimages

 7 प्लेयर्स में से गुलाम बोदी पहले ही जेल में जाकर आ चुके हैं, जबकि जीन सिम्स और पुमी मात्शिकवे को दोषी ठहराए जाने के बाद निलंबित सजा दी गई थी

Photo Cresit : gettyimages

 जिन तीन प्लेयर्स को अभी गिरफ्तार किया गया है, इनकी सुनवाई को फरवरी 2025 तक टाल दिया गया है, वहीं अल्वीरो पीटरसन के बारे में कोई जानकारी नहीं है

Photo Cresit : gettyimages

DPCI के राष्ट्रीय प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल गॉडफ्रे लेबेया ने एक बयान में कहा कि भ्रष्टाचार खेल की अखंडता को कमजोर करता है और हॉक्स समाज के सभी क्षेत्रों में निष्पक्षता और व्यावसायिकता के मूल्यों के लिए संकल्पित हैं

Photo Cresit : gettyimages

Photo Cresit : gettyimages

लोनवाबो त्सोत्सोबे साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं, उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए वनडे में साल 2009 में डेब्यू किया था

लोनवाबो ने आखिरी वनडे साल 2013 में भारत के खिलाफ ही खेला था, लोनवाबो ने अफ्रीका के लिए टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 94 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में कुल 18 विकेट हासिल किए हैं

Photo Cresit : gettyimages