क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं, जो आगे चलकर टूट जाते हैं, लेकिन क्रिकेट जगत का एक ऐसा आंकड़ा है, जो दोबारा कभी दोहराया नहीं जा सकेगा
2011 में 09 से 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन में टेस्ट मुकाबला हुआ
इस मैच में एक पल ऐसा आया कि जब 11 नवंबर, 2011 को 11:11 बजे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 111 रनों की दरकार थी
स्टैंड्स में मौजूद फैंस ने इस पल को और खास बना दिया था, इस एक मिनट के लिए फैंस एक टांग पर खड़े रहे थे, जिससे यह पल और यादगार बन गया था
ख़ास बात ये भी थी कि अंपायर इयान गोल्ड भी इस मनोरंजन में शामिल हुए थे
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 284 रनों पर ऑलआउट हो गई, इस दौरान माइकल क्लार्क ने 22 चौकों की मदद से 151 रनों की शानदार पारी खेली थी
दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में सिर्फ 96 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, इस दौरान ग्रीम स्मिथ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 37 रन बनाए थे
ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 47 रनों पर ढेर हो गई थी, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके थे
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट के नुक्सान पर 236 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT