Red Section Separator

'गदर' के बाद सनी को क्यों नहीं मिला था काम? 22 साल बाद छलका दर्द, बोले- बुरे वक्त...

सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने 22 साल बाद फिर से फैंस को क्रेजी कर दिया है.

गदर 2 सनी देओल की फिल्म गदर का सीक्वल है, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. 22 साल पहले भी सनी की गदर सुपरहिट हुई थी.

लेकिन ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बावजूद सनी देओल की मुश्किलें बढ़ गई थीं. BBC UK को दिए इंटरव्यू में सनी ने बताया की गदर की रिलीज के बाद उनका रियल स्ट्रगल शुरू हुआ था.

सनी ने कहा कि गदर की रिलीज से पहले उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं थी. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद उन्हें काम पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा.

इसका कारण बताते हुए एक्टर ने कहा कि उस समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में बदल रही थी.

सनी ने ये भी कहा कि गदर के बाद उन्होंने बड़े लोगों या बड़ी कंपनी के साथ काम नहीं किया था, क्योंकि वो उनसे रिलेट नहीं कर पाते थे, बल्कि उन्होंने ऐसे फिल्ममेकर्स के साथ काम किया, जिनमें उन्हें आगे बढ़ने की लगन दिखी.

सनी ने बताया कि वो सालों बाद अपने मुश्किल दिनों के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि अब वो खुश हैं और बुरे वक्त को पीछे छोड़ने में यकीन रखते हैं.

गदर 2 की बात करें तो फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है.

करियर के डाउनउफॉल पर चल रहे सनी देओल को गदर 2 ने बड़ा कमबैक दिया है. आपको गदर 2 कैसी लगी?