लखनऊ: Voting will be held tomorrow उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कल प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। इन 9 जिलों में PM नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
Read More: SECL ने की 15 लाख टन नॉन-कोकिंग कोल की नीलामी करने की घोषणा, बढ़ी उद्योगों में नाराजगी
Voting will be held tomorrow सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चुनाव होगा। सुरक्षा और भौगोलिक कारणों से चंदौली जिले के चकिया, सोनभद्र के राबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा इलाकों में मतदान सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगा। सातवें चरण में कुल 613 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 75 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। करीब 2 करोड़ 6 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था. 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी. इसके बाद पता चलेगा कि कौन जीत की होली खेलेगा।