Punjab cm channi faces defeat from both seats, sonu sood's sister malvika

सीएम चन्नी दोनों सीट से हारे, सोनू सूद की बहन मालविका को आप उम्मीदवार ने 20000 वोटों से हराया

सीएम चन्नी दोनों सीट से हारे! Punjab cm channi faces defeat from both seats, sonu sood's sister malvika also loses by 20000 votes

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: March 10, 2022 4:15 pm IST

चंडीगढ़: sonu sood’s sister malvika पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। यहां पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ कर दिया है। बात करें दिग्गजों की तो यहां सीएम चन्नी अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार चुके हैं और खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी चुनाव हार गईं हैं।

Read More: लद्दाख में भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटक.. 141 लोगों को कराया गया एयरलिफ्ट

sonu sood’s sister malvika बता दें कि मालविका सूद ने पंजाब की मोगा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में थीं। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मालविका को आम आदमी पार्टी उम्मीदवार डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20,000 से अधिक मतों से हरा दिया है।

Read More: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चुनाव हारने का इतिहास बरकरार, खाटीमा सीट से चुनाव हारे सीएम पुष्कर सिंह धामी

बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी रूपनगर जिले के चमकौर साहिब और बरनाला जिले के भदौर सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। लेकिन दोनों ही सीटों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।