भोपाल: CM shivraj CM शिवराज सिंह चौहान कल उत्तराखंड और 1 फरवरी को गोवा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। CM कल उत्तराखंड जाएंगे, जहां वे दोपहर 12 बजे नैनीताल जिले के हल्दवानी में उत्तराखंड BJP के चुनाव प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
CM shivraj वहीं दोपहर 2:20 बजे लालकुआं विधानसभा में डोर-टू-डोर प्रचार कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1 फरवरी को CM गोवा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। यहां वे शाम 4:25 बजे वर्ना के महलासा मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम 4:50 बजे डाबोलिम चुनाव क्षेत्र के चिकालिम पंचायत हाल में BJP प्रत्याशी मौविन गोडिन्हो के साथ प्रचार करेंगे। वहीं शाम 6:30 बजे कॉर्टालिम निर्वाचन क्षेत्र के जुआरीनगर में BJP प्रत्याशी नारायण नायक के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे।