खराब मौसम ने रोका सीएम शिवराज का रास्ता, हेलीपैड पर ही मोबाइल के जरिए चुनावी सभा को किया संबोधित

हेलीपैड पर ही मोबाइल के जरिए चुनावी सभा को किया संबोधित1 CM Shivraj Address Elections Rally via Mobile due to Bad Weather

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 11:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भोपाल: CM Shivraj Address सीएम शिवराज सिंह चौहान का उत्तराखंड दौरा जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए वो जमकर प्रचार कर रहे हैं, उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार किया। उन्होंने डोर-टू-डोर प्रचार कर लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

Read More: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से जन शिकायतों के निराकरण की ऑनलाइन व्यवस्था, शुरू हुई भाजपा-कांग्रेस के बीच बयानबाजी

CM Shivraj Address वहीं उत्तराखंड प्रवास के दौरान सीएम शिवराज नैनीताल भी पहुंचे। हालांकि वहां मौसम खराब होने की वजह से वो हेलीपैड पर ही फंसे रह गए। 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक वो हेलीपैड पर ही रहे, जहां उन्होंने हेलिकॉप्टर के अंदर से ही मोबाइल से सभा को संबोधित किया।

Read More: आवारा मवेशी दोगुना…संरक्षण पर भारी सियासत! कांग्रेस के आरोपों में कोई दम है या सिर्फ कोरी सियासत?