सीएम भूपेश बघेल कल बुंदेलखंड के कई विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार, आज झांसी में करेंगे विश्राम

सीएम भूपेश बघेल कल बुंदेलखंड के क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार! CM Baghel will campaign in many assembly constituencies of Bundelkhand

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 11:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर: CM Baghel will campaign  यूपी के सियासी दंगल में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं। सीएम भूपेश यूपी में लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। कल मुख्यमंत्री झांसी में कांग्रेस प्रत्याशियों के सपोर्ट में चुनाव प्रचार करेंगे, जिसके लिए सीएम भूपेश बघेल आज दतिया पहुंचे।

Read More: बाइक छोड़ पेड़ पर चढ़ गए 2 युवक, जब बीच जंगल में हुई जंगल के राजा से मुलाकात

CM Baghel will campaign  इस दौरान एयरपोर्ट पर सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया। सीएम भूपेश दतिया से सीधे झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। CM रात्रि विश्राम झांसी में करेंगे और फिर कल बुंदेलखंड के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद वे फिर दतिया लौटकर मां पीतांबरा के दर्शन करेंगे।

Read More: ‘मुझे गोली मार दो’ जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे कलेक्टर साहब खो बैठे आपा, कही ये बात