लखनऊ: BJP Releases Theme Song बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए थीम सॉन्ग जारी किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे जारी किया। चुनावी थीम सॉन्ग में धार्मिक नगरी अयोध्या, काशी और मथुरा को केंद्र बिंदु बनाया गया है। इसमें यूपी सरकार की उपलब्धि दिखाई गई है। भाजपा की इस नई प्रचार लाइन को योगी आदित्यनाथ ने जब पेश किया तो उस मौके पर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।
Read More: कड़ाके की ठंड से बढ़ी हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या, रोजाना सामने आ रहे 5 से 7 केस
BJP Releases Theme Song इसके अलावाप्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव मोर्या और दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा और कांग्रेस अन्य दलों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि वंशवादी जातिवादी राजनीति का दौर अब खत्म हो चुका है।
Read More: MP में सियासी जंग…क्यों याद आया तालिबान! सीएम शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात से छिड़ी नई बहस
प्रयागराज से मथुरा, काशी तक
लखनऊ से लेकर झांसी तक
अयोध्या से बिठूर तक
शहर-गांव सब दूर-दूर तक
गाजीपुर से गाजियाबाद से
यूपी भर में शंखनाद से
सुनाई पड़ती है यही हुंकार
यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार#फिर_से_बीजेपी pic.twitter.com/VkvEP4ntuX— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022