लखनऊ: Viral Video : रोजाना सड़क हादसे के बाद मारपीट के कई मामले सामने आते हैं। कई बार छोटी मोटी टक्कर को लेकर भी सड़क पर ही मारपीट की घटनाएं भी दिखाई देती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां पर एक महिला ने टैक्सी चालक का गिरेबान पकड़कर उसको लगातार थप्पड़ जड़ दिए.हालांकि बताया जा रहा है की इसमें महिला की गलती है। बावजूद इसके महिला ने टैक्सी चालक की पिटाई कर दी।
Viral Video : बताया जा रहा है कि, महिला अपनी नाबालिग बेटी से स्कूटी चलवा रही थी। इस दौरान उसकी टक्कर टैक्सी चालक से हुई। इसके बाद महिला ने मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में देख सकते है की महिला टैक्सी चालक को थप्पड़ मार रही है। ये घटना आशियाना थाने परिसर की बताई जा रही है। इस दौरान टैक्सी में पीछे बैठी महिला उसको रोकने का प्रयास करती है, लेकिन ये महिला काफी आक्रामक होती है। इसके बाद महिला इस शख्स को गालियां भी देती है। इसके बाद कुछ लोग आकर इस महिला को रोकते है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @skphotography68 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
लखनऊ: टैक्सी चालक को महिला ने की पिटाई
खुद स्कूटी गाड़ी में लड़ाई उसके बाद ड्राइवर की पिटाई नाबालिक लड़की से महिला चलवा रही थी स्कूटी सरेआम एक के बाद एक कई थप्पड़ महिला ने चालक को जड़े आशियाना थाना क्षेत्र की घटना।#viralvideo #Lucknow pic.twitter.com/MyC1bWxGiu— Sumit Kumar (@skphotography68) December 28, 2024
Kawasi Lakhma की गाड़ी से ED को क्या मिल गया?…
6 hours agoED Raid at Kawasi Lakhma House: ED की रडार में…
6 hours agoED Raid at Kawasi Lakhma House: ED की रडार में…
6 hours ago