चंडीगढ़ : Punjab Viral Video: आपने कई बार देखा होगा कि, लोग दूकान या रेहड़ी से सामान लेने के बाद बिना पैसे दिए निकल जाते हैं। कई बार लोग भूल से बिना पैसे दिए चले जाते हैं और कई बार वो जानबूझकर ऐसा करते हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के मुक्तसरसे सामने आया है। यहां रेहड़ी की दुकान लगाने वाले दुकानदार से अंडे की छह ट्रे खरीदने के बाद ग्राहक बिना रुपए दिए ही भाग गया। गांव भलाईआणा में दुकानदार के पास कार चालक आया और छह अंडे की ट्रे लेकर बिना पेमेंट किए ही कार भगाकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद व्यक्ति अगले दिन दुकान पर दुकानदार को 2100 रुपए दे दिए।
Punjab Viral Video: बता दें कि, गिदड़बाहा के मुक्तसर-बठिंडा मुख्य मार्ग पर स्थित गांव भलाईआणा में एक व्यक्ति अंडों की स्टॉल लगाकर बैठा था। रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक कार में सवार होकर कुछ लोग उसके स्टॉल पर आए। कार से उतर एक व्यक्ति ने दुकानदार से छह ट्रे अंडे मांगे। अंडों की ट्रे को गाड़ी में रखवाने के बाद वे व्यक्ति भी गाड़ी में बैठ गया तो दुकानदार ने कार के पास पहुंच रुपये मांगे। कार सवारों ने दुकानदार से ऑनलाइन पेमेंट करने करने की बात कहते हुए कुछ और सामान मांगा। दुकानदार पीछे मुड़कर क्यूआर कोड उठाकर कार की ओर बढ़ा तो कार सवार फरार हो गए। इस घटना की वायरल हो गई। इसके बाद सोमवार को उक्त व्यक्ति दुकानदार के पास आया और 2100 रुपए दे दिए। साथ ही ये तर्क भी रखा कि क्यूआर पर पेमेंट किया था, जो फेल हो गई थी।
Andey (Eggs) Chor – A video is going viral on social media showing a man, along with his family, fleeing in his car without paying Rs. 2,100 for six trays of eggs he purchased from a roadside vendor. #Punjab pic.twitter.com/sn2IRToNae
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 6, 2025