मुंबई : Ambani House Ka Viral Video: मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर एंटीलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंटीलिया के बाहर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड दो युट्यूबर्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहा है। खुद को अंबानियों का दोस्त बताने वाले दोनों ही इंग्लिश यूट्यूबर्स की गेट पर मौजूद गार्ड से तीखी बहस होती है। इस बहस में इंग्लिश यूट्यूबर खुद को यूरोप का अंबानी भी बताता है और एंटीलिया के अंदर जाने की बात कहते हैं। इस दौरान गार्ड उन्हें कहता है – ये घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं! पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Ambani House Ka Viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो विदेशी व्यक्तियों को अंबानी के एंटीलिया के गेट पर गार्ड से बहस कर रहे है। वे गार्ड से कहते है कि हमें अंबानियों ने इनवाइट किया है। हम अंबानियों के दोस्त है। हम अमीर बच्चे है और उनसे उनकी शादी में मिले थे। उन्होंने हमसे कहा था कि हम जब भी चाहे प्लेस्टेशन खेलने यहां आ सकते है। हम भी अमीर लोग है।
इन बातों के बीच गार्ड उनसे लगातार एक ही चीज पूछ रहा होता है कि आपके पास इनवाइट है या नहीं। गार्ड जब उनसे मेल या कोई मैसेज दिखाने के लिए कहता है। तो वह कहते है कि उन्होंने हमें कभी-भी आ जाने के लिए कहा है। इसके जवाब में गार्ड बताता है कि अंबानी इस समय घर पर नहीं है। जिसके बाद शख्स कहता है कि हम अंदर इंतजार करते है।
Ambani security guy roasted rich European arrogant kids.
pic.twitter.com/rMDyAP27yo — Hail Hydra (@Lordofbattles8) January 9, 2025
Ambani House Ka Viral Video: यह सुनकर गार्ड कहता है कि ये घर है, कोई रेस्टोरेंट नहीं! इसके बाद वह यूट्यूबर बताता है कि जब अंबानी बाली आए थे, तो मेरे पिता ने उनका किसी राजा की तरह स्वागत किया था। अगर यह मेरा घर होता तो मैं उन्हें जरूर बुलाता। वीडियो के अंत में शख्स खुद को यूरोप का अंबानी बताते हुए वहां से निकल जाता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी इस पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं।