लखनऊ : Viral Video : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में सड़क सुरक्षा की समस्याओं को सबके सामने ला दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक शख्स अपनी महिंद्रा थार गाड़ी पर खेत से खोदी गई ढेर सारी मिट्टी रखकर सड़कों पर चल रहा था। यह दृश्य न केवल सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक था, बल्कि यह अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरे में डालने वाला था।
Viral Video : वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति थार के ऊपर मिट्टी का ढेर रखता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वो सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी को चलाता है। इस दौरान गाड़ी के ऊपर ररखी हुई मिट्टी उड़ रही है और इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तेज गति से चलती हुई गाड़ी के साथ यह धूल आस-पास के वाहनों को प्रभावित कर रही थी और सड़क को गंदा कर रही थी। इस तरह की लापरवाही से न केवल दूसरे ड्राइवरों की जान को खतरा हो रहा था, बल्कि सड़क पर दुर्घटनाओं के होने की संभावनाएं भी बढ़ रही थीं।
यूपी: मेरठ में THAR पर मिट्टी चढ़ाकर कईयों की आंखों में झोंकी धूल, लोगों की जान से किया खिलवाड़।@meerutpolice @adgzonemeerut @igrangemeerut @dhrubathakur @uptrafficpolice @meeruttraffic @dgpup @ChiefSecyUP @myogiadityanath @yadavakhilesh @MediaCellSP @priyankagandhi @ABPNews pic.twitter.com/kcUIVRSzPr
— Shahbaz Khan (@Shahbazkhan9557) November 29, 2024
Viral Video : इस वीडियो को देखकर यूपी पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और मेरठ पुलिस प्रशासन को सूचित किया। मेरठ पुलिस ने इसकी गंभीरता को समझते हुए ट्रैफिक पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए। पुलिस का कहना था कि यह घटना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गंभीर लापरवाही को दर्शाती है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक थार गाड़ी के ऊपर मिट्टी रखकर सड़क पर दौड़ाने की वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ की बाइट। #UPPolice #MeerutPolice pic.twitter.com/II9uTkbbc4
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) November 29, 2024