Viral Video : थार की छत पर मिट्टी रख सड़क पर दौड़ाई गाड़ी, लोगों को हुई परेशानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Viral Video :  वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक शख्स अपनी महिंद्रा थार गाड़ी पर खेत से खोदी गई ढेर सारी मिट्टी रखकर सड़कों पर चल रहा था।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 04:39 PM IST

लखनऊ : Viral Video : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में सड़क सुरक्षा की समस्याओं को सबके सामने ला दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक शख्स अपनी महिंद्रा थार गाड़ी पर खेत से खोदी गई ढेर सारी मिट्टी रखकर सड़कों पर चल रहा था। यह दृश्य न केवल सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक था, बल्कि यह अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरे में डालने वाला था।

यह भी पढ़ें : Rambhadracharya on Muslims: ‘काटना है कटने वालों को…मुस्लिम कभी हमारे लिए अपने नहीं हो सकते’ धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के दौरान रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

क्या है पूरा मामला?

Viral Video :  वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति थार के ऊपर मिट्टी का ढेर रखता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वो सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी को चलाता है। इस दौरान गाड़ी के ऊपर ररखी हुई मिट्टी उड़ रही है और इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तेज गति से चलती हुई गाड़ी के साथ यह धूल आस-पास के वाहनों को प्रभावित कर रही थी और सड़क को गंदा कर रही थी। इस तरह की लापरवाही से न केवल दूसरे ड्राइवरों की जान को खतरा हो रहा था, बल्कि सड़क पर दुर्घटनाओं के होने की संभावनाएं भी बढ़ रही थीं।

यह भी पढ़ें : Dhirendra Shastri Marriage Update: जगतगुरु रामभद्राचार्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए खोज ली लड़की? कहा- मैं कराउंगा शादी

वायरल वीडियो पर पुलिस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Viral Video :  इस वीडियो को देखकर यूपी पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और मेरठ पुलिस प्रशासन को सूचित किया। मेरठ पुलिस ने इसकी गंभीरता को समझते हुए ट्रैफिक पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए। पुलिस का कहना था कि यह घटना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गंभीर लापरवाही को दर्शाती है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp