Street singer bhagvan shiv bhajan viral video

Street singer viral video: इस गरीब बच्चे के सुर-ताल के आगे बड़े सिंगर भी फेल.. शानदार तरीके से गाया भगवान शिव का ये मशहूर भजन, आप भी सुनें

Street singer bhagvan shiv bhajan viral video इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है जबकि 17 सौ लोगों ने इस वीडियो को लाइक्स किया है। यूजर्स भी बच्चे के सुरताल से मंत्रमुग्ध नजर आ रहे है।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 05:31 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 5:31 pm IST

Street singer bhagvan shiv bhajan viral video: रायपुर। इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में किसी की कला छिप नहीं सकती। अमूमन कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर हमें देखने को मिलते है जो हमें मंत्रमुग्ध कर देते है। उचित मंच नहीं मिल पाने से ऐसे कलाकार अक्सर कामयाबी के दौड़ में पीछे रह जाते है और भीड़ में गुम हो जाते है।

diwali iit dhanbad: छोटा बम बड़ा धमाका.. धनबाद IIT के लड़कों की करामात, पटाखे के फूटते ही हवा में उड़ा डस्टबिन, देखें Video

Street singer bhagvan shiv bhajan viral video: बहरहाल आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो दिखने जा रहे है जिसमे एक घुमन्तु बच्चा शानदार तरीके से भगवन शिव का भजन गए रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस करीने और खूबसूरत सुर और ताल में वह भजन गए रहा उतने ही उम्दा तरीके से ढोलक भी बजा रहा है।

Tilda TI Incharge Line Attached: तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी लाइन अटैच.. इलाके में मर्डर और गुंडागर्दी पर नहीं लगा पाए लगाम, अब इस इंस्पेक्टर को कमान..

Street singer bhagvan shiv bhajan viral video: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर इस वीडियो को रणविजय सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है जबकि 17 सौ लोगों ने इस वीडियो को लाइक्स किया है। यूजर्स भी बच्चे के सुरताल से मंत्रमुग्ध नजर आ रहे है। वह अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers