Head Constable Viral Video: RPF के हेड कॉन्स्टेबल ने महिला यात्री को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद भड़के लोग

Head Constable Viral Video:इस वीडियो में हेड कांस्टेबल ट्रेन के जरनल कोच में यात्रा कर रही एक महिला यात्री को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 05:46 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 05:46 PM IST

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। यह वीडियो सवाई माधोपुर में आरपीएफ थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल का है। वयारल हो रहे इस वीडियो में हेड कांस्टेबल ट्रेन के जरनल कोच में यात्रा कर रही एक महिला यात्री को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है।

ट्रेन में यात्रा करने वाले एक यात्री ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रेलवे से शिकायत कर दी। यात्री ने पोस्ट में आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। मामला सामने आने के बाद रेल प्रशासन ने आरोपी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Politics on Kisan Suicide: सुसाइड पर शुरू हुई सियासत.. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप, बिलासपुर में किसान ने कीटनाशक पीकर दी थी जान

जमकर वायरल हो रहा घटना का वीडियो

Head Constable Viral Video:  बता दें कि, आरोपी हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश सवाई माधोपुर आरपीएफ थाने में तैनात है। घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में आरपीएफ हेड कांस्टेबल एक महिला यात्री को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करता हुआ नजर आ रहा है। सवाई माधोपुर आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो 14 जनवरी का है।

रणथंभौर एक्सप्रेक्स इंटरसिटी ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चेन पुलिंग की गई थी। जिसे लेकर हेड कांस्टेबल जनरल कोच में पहुंचे और चेन पुलिंग की जानकारी ली।

इसी दौरान ट्रेन में सफर कर रहे एक पुरुष यात्री और महिला यात्री से उनका चेन पुलिंग को लेकर विवाद हो गया। पुरुष और महिला के साथ एक बच्ची भी थी। महिला पुरुष और बालिका से जब हेड कांस्टेबल ने टिकिट के लिए पूछा और चेन पुलिंग का कारण पूछा तो यात्री पहले तो डर गए। फिर हेड कांस्टेबल और यात्रियों में विवाद हो गया। इतने में ही ट्रेन चलने लगी तो हेड कांस्टेबल यात्रियों को खरी-खोटी सुनाते हुए ट्रेन से उतरने लगा। तभी महिला यात्री ने कोई कार्यवाही नहीं करने की बात कहते हुए हेड कांस्टेबल के पैर पकड़ लिए। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

ट्रेन के चलने और महिला यात्री के पैर पकड़ने पर हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश आवेश में आ गया। महिला से पैर छुड़ाने ओर ट्रेन से उतरने के चक्कर में हेड कांस्टेबल ने महिला यात्री को गालियां दी और थप्पड़ जड़ कर ट्रेन से उतर गया।

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे अयोध्या राम मंदिर निर्माण के ट्रस्टी महंत दिनेंद्र दास, कहा- पूरे विश्व में पहुंची भारतीय सनातन परम्परा की गौरवगाथा 

आरोपी हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड

Head Constable Viral Video:  इस वीडियो में देख सकते है ये हेड कांस्टेबल इस गरीब परिवार की महिला को गंदी गालियां भी देता है और इसके बाद थप्पड़ जड़ देता है। पूरी घटना का किसी अन्य यात्री ने वीडियो बना लिया। यात्री ने वीडियो एक्स पर शेयर कर रेल सेवा से पूरे मामले की शिकायत कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। घटना का वीडियो सामने आने पर कोटा रेल मंडल ने हेड कांस्टेबल पर एक्शन लेते आरोपी ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया।