नई दिल्ली : Cop Drinking Gomutra : सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही सभी को हैरान करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी गोमूत्र पीते हुए नजर आ रहा है। ‘@RadioGenoa’ हैंडल द्वारा X पर साझा की गई क्लिप में अधिकारी को मूत्र को ऐसे पीते हुए दिखाया गया है जैसे कि वह नल का पानी हो। इसे पीने के बाद, पुलिसकर्मी का हाव-भाव ऐसा लगता है जैसे उसे गाय से आशीर्वाद मिला हो.। कल पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इस असामान्य हरकत ने ऑनलाइन कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि, घटना का सही स्थान और तारीख़ पता नहीं चल पाई है।
Cop Drinking Gomutra : कुछ लोगों का मानना है कि गोमूत्र पीने से स्वास्थ्य बेहतर होता है, उनका दावा है कि यह रोगाणुरोधी और एंटीबायोटिक गुणों के साथ बायो-एन्हांसर के रूप में काम करता है। वीडियो देखने के बाद, कई यूजर्स ने गोमूत्र पीने की हरकत को परेशान करने वाला पाया, जबकि अन्य ने पुलिसकर्मी का सपोर्ट किया।
What is this? pic.twitter.com/RNeuVncenb
— RadioGenoa (@RadioGenoa) December 29, 2024