Head Constable Arrested
This browser does not support the video element.
Lokayukta police arrested head constable: अरुण मिश्रा/दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के दुरसड़ा थाना पर पदस्थ प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह पालिया को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत खोर प्रधान आरक्षक पूरन पटवा नामक एक व्यक्ति जो जमीन विवाद में धोखाधड़ी का आरोपी है से उस पर एवं उसके भाई पर धाराएं कम करने एवं गिरफ्तारी के दौरान उनकी मारपीट न करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। आरोपी प्रधान आरक्षक पूर्व में पूरन पटवा से 10 हजार रुपए ले चुका था शेष 40 हजार रुपए बकाया थे। जिसमें से आज 20 हजार रुपए लेना तय हुए थे। पूरन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर को की।
Lokayukta police arrested head constable: लोकायुक्त टीम ने पूरन को पाउडर लगे 20 हजार रुपए दिए जो रुपए पूरन ने प्रधान आरक्षक को दिए पैसे हरेंद्र के हाथ में पहुंचते ही टीम ने उसे पकड़ लिया। यहां बड़ी बात यह है कि पुलिस विभाग में ऐसे तमाम हरेंद्र पालिया हैं जो रिश्वत से ही अपना खर्च चला रहे हैं। फरियादी पूरन पटवा के अनुसार उसके दो भाइयों पर दुरसड़ा थाने में प्रकरण पंजीबद्ध है जिसे लेकर प्रधान आरक्षक हरेंद्र पलिया जी से बात हुई थी जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त को की थी जिस पर कार्यवाही हुई है। हरेंद्र पलिया के विरुद्ध एक आवेदन पूरन पटवा ने दिया था जिसे लेकर आज कार्यवाही की है।