Imarti Devi on Jitu Patwari

Imarti Devi on Jitu Patwari: जीतू पटवारी मामले में इमरती देवी ने प्रशासन से किया निवेदन, कहा- जल्दी से जल्दी उठा कर जेल में डालें…

Imarti Devi on Jitu Patwari: जीतू पटवारी मामले में इमरती देवी ने प्रशासन से किया निवेदन, कहा जल्दी से जल्दी उठा कर जेल में डालें

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2024 / 04:30 PM IST
,
Published Date: May 23, 2024 4:30 pm IST

Imarti Devi on Jitu Patwari: नासिर गौरी/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है। इमरती देवी ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल की चारों की चार सीटों पर कांग्रेस की सफाई होगी। BJP चारों की चार सीटें जीतेगी। कांग्रेस तो विधानसभा में भी हवा में उड़ रही थी। अभी भी हवा में उड़ रही है उन्हें रोक थोड़ी सकता है कोई। इसके साथ ही फूल सिंह बरैया के भिंड लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भांडेर विधानसभा सीट पर इमरती देवी के चुनाव लड़ने की खबरों पर कहा मैं भांडेर से चुनाव नहीं लडूंगी। मैं डबरा में ही रहूंगी डबरा से ही चुनाव लड़ती हूं, भांडेर से नहीं लडूंगी चुनाव वहां के लोगों को ही मिलना चाहिए मौका वहां भी नेता है।

Read more: PCC Chief Deepak Baij Statement: ‘BJP हार की बौखलाहट में तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है’, जानें PCC चीफ ने क्यों कही ये बात… 

लोकसभा चुनाव के दौरान अभी हाल ही में हुए खुद के वायरल ऑडियो को लेकर इमरती ने कहा कि वह तो झूठ ऑडियो थे कोई एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर झूठ उड़ा दिए। जीतू पटवारी के पिछले दिनों इमरती पर दिए गए बयान को लेकर इमरती ने कहा कि जीतू पटवारी ने जो कहा था, उसके लिए FIR दर्ज कराई है।

Read more: Murder News: पॉलिटेक्निक के छात्र की गला काटकर हत्या, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान 

Imarti Devi on Jitu Patwari: अशोकनगर से जिला पंचायत सदस्य हैं शीला उन्होंने भी वहां पर रिपोर्ट करी है। जीतू पटवारी की गिरफ्तारी को लेकर बोलीं कि मैंने रिपोर्ट की है तो गिरफ्तारी तो चाहेंगे ही। अपने बयान पर जीतू पटवारी के माफी मांगने को लेकर इमरती ने कहा कि पहले जूता दे लो फिर माफी मांग लो, मैं ऐसी माफी नहीं मानती। इमरती ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि उन्हें जल्दी से जल्दी उठा कर जेल में डालें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 

 
Flowers