MP Politics: भोपाल। एमपी में सियासी तापमान बढ़ता ही जा रहा है। बयानों के तीर छोड़ जा रहे हैं। आज कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, जिससे कई विषयों पर सबका ध्यान गया। कांग्रेस के तमाम दिग्गजों के बीच कमलनाथ की गैरमौजूदगी से हर कोई हैरान था। विवेक तन्खा ने भारतीय जनता पार्टी पर तानाशाह होने का आरोप लगा दिया।
ये तस्वीर भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की है जहां मंच पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा,अरुण यादव,मुकेश नायक से लेकर AICC के पदाधिकारी भी मौजूद है। यानि दिल्ली से लेकर प्रदेश का लगभग हर बड़ा नेता यहां दिख रहा है। लेकिन इस मंच पर अगर कोई नहीं है। तो वो है कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेता, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो छिंदवाड़ा में अपने बेटे नकुलनाथ के लिए प्रचार में जुटे है, वैसे दिग्विजय सिंह खुद उम्मीदवार होने के बावजूद मंच पर मौजूद है।
दरअसल ये कार्यक्रम है कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिसमें 5 न्याय योजना और 25 गांरटी है। युवाओं को ग्रेजुएट होने पर 8500 रुपए तक की पहली पक्की नौकरी देना, 30 लाख सरकारी नौकरी में युवाओं को भर्ती करने, युवा रोशनी योजना के तहत 5000 करोड़ का फंड हर जिले में समान रूप से बांटने का वादा है। ऐसे में जब बीजेपी ने अपने सारे बड़े नेता मैदान में उतार दिए है। कैलाश विजयवर्गीय,प्रहलाद पटेल,खुद सीएम एक साथ छिंदवाड़ा में प्रचार कर रहे है,कांग्रेस के इकलौते किले छिंदवाड़ा को बचाने के लिए कमलनाथ पूरी ताकत से जुटे है। वैसे खुद का घोषणापत्र अभी तक जारी नहीं कर पाई बीजेपी अब इस मुद्दे पर कांग्रेस और उनके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को घेर रही है।
MP Politics: मध्यप्रदेश में पहले दौर की वोटिंग में महज 9 दिन का वक्त बचा है ऐसे में दोनों ही पार्टियां पहले चरण की 6 सीटों पर सबसे ज्यादा प्रचार कर रहे हैं। खुद पीएम मोदी इस इलाके में तीन दिन में दो बार आ चुके हैं जबकि राहुल गांधी ने शहडोल में आमसभा को संबोधित किया। लिहाजा इतना तो तय है कि जैसे से मौसम और सियासत की गर्मी जोर पकड़ेगी बयान भी तीखे होते जाएंगे।