नई दिल्ली : Viral Video : पिछले कुछ समय से बदमाशों द्वारा दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। बदमाश लोगों को धमकी देते हुए, हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले बदमाशों को पुलिस सबक भी सीखा रही है। लेकिन फिर भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Viral Video : वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ युवक हाथ में हथियार लेकर खड़े हैं और गाली-गलौच करते हुए धमकी दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर @Anurag_Dwary नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो में नजर आ रहे युवकों का धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उनकी खातिरदारी भी की। पुलिस ने खातिरदारी के बाद सभी युवकों का जुलुस भी निकाला। इस दौरान सभी युवक वीडियो नहीं बनाएंगे-हथियार नहीं लहराएंगे जैसे नारे लगाते हुए नजर आ रहे है।
थोड़ी देर पहले भाई लोग तलवार लेकर उत्तेजित हो रहे थे, अपनी वीरता का खुद वीडियो भी बनाया, अगले दिन पुलिस ने एक वीडियो बनाया pic.twitter.com/xfn00VQzNE
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 1, 2025