Dharmantaran Ka Live Video/ Image Credit: @noconversion X Handle
नई दिल्ली: Dharmantaran Ka Live Video: देशभर में पिछले कुछ समय से धर्मांतरण के कई मामले सामने आ रहे हैं। धर्मांतरण के इन मामलों में प्रार्थना सभा के साथ-साथ अन्य तरीकों को अपनाया जाता है। देश भर में हो रहे धर्मांतरण का हिंदू संगठन लगातार विरोध भी कर रहे हैं और धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बाद भी धर्मांतरण के मामले में रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में धर्मांतरण करवाने का एक लाइव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि, एक पास्टर कैसे धर्मांतरण करवा रहा है।
Dharmantaran Ka Live Video: दरअसल, No Conversion नामक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि, आम आमदी पार्टी का पंजाब को तोहफा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या का इस्तेमाल किया.. पंजाब में उनका ध्यान सिखों को ईसाई बनाने और उन्हें वोट बैंक में बदलने पर है! धर्मांतरण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Gift of @AamAadmiParty to Punjab @ArvindKejriwal used illegal Bangladeshi and Rohingya in Delhi .. in Punjab he is focused on Sikh to Christian conversion and converting them into vote bank ! pic.twitter.com/ZOAjxlGX2E
— No Conversion (@noconversion) March 23, 2025