Lady Police Officcer latest Viral Video

Lady Police Officcer latest Viral Video: महिला थाना इंचार्ज का रील्स वायरल.. लिखा, ‘मांग भरने की उम्र में दहेज़ केस का चार्जशीट भर रही हूं’.. अब होगी कार्रवाई

Lady Police Officcer latest Viral Video: महिला थाना इंचार्ज का रील्स वायरल.. लिखा, 'मांग भरने की उम्र में दहेज़ केस का चार्जशीट भर रही हूं'.. अब होगी कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 10:17 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 10:17 pm IST

Lady Police Officcer latest Viral Video: मुजफ्फरपुर। “मांग भरने की उम्र में.. दहेज के केस का चार्जशीट भर रही हूं.. “ये बात बिहार पुलिस की महिला दरोगा अपने रील के कैप्शन में लिखती हैं और उनकी रील सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो गई कि मैडम की चर्चा हर तरफ होने लगी है। दरअसल, रील का चस्का आम आदमी के साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को भी ऐसा लगा है कि शायद वह भूल जाते हैं कि उनकी इस छोटी सी गलती से नौकरी भी जा सकती है।

मामला मुजफ्फरपुर जिले का हैं जहां एक महिला दारोगा का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें महिला दारोगा तरह-तरह की रील बनाती हुई नजर आ रही है एक रील में तो वो गश्ती गाड़ी के अपने पालतू कुत्ता ले साथ रील बनाती नजर आ रही हैं। जबकि, एक रील में दरोगा मैडम तरह-तरह की शेरो शायरी लिखती और सुनाती नजर आ रही हैं।

Internationl Brands Liquor in CG: छत्तीसगढ़ में शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर.. ठेकों में मिलेगा यूरोपियन ब्रांड, घर बैठे मोबाइल पर ले पाएंगे उपलब्धता की जानकारी..

Lady Police Officcer latest Viral Video: बताया जाता है कि महिला दारोगा जिले के तुर्की थाने में तैनात है। वह हर दिन रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है। वही इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है की महिला दरोगा वर्दी में पुलिस स्टेशन में ड्यूटी के दौरान वर्दी में काम करते हुए रील्स बना रही है। इस प्रकार के कई रील्स थाने में पदस्थापित दरोगा हो या सिपाही सब के ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स वायरल हो रही है। ये महिला दरोगा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब चमक गई इनके काफी फैंस फॉलोअर्स भी हो गए।

उधर, इस तरह के मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि वर्दी का अपना सम्मान होता है। ड्यूटी के दौरान इस तरह का वीडियो बनाना और वायरल करना गलत है। कोई भी पुलिसकर्मियों इस तरह से अनुसासनहीन होता है या इस तरह की हरकत करता है तो उसपर पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers