नई दिल्ली : Drunk Headmaster Viral video : ‘सरकारी नौकरी के अपने ही मजे हैं साहब’ ये लाइन सभी ने सुनी होगी। आज के दौर में सरकारी नौकरी करने वालों के साथ ही शराबी शिक्षकों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इन वीडियो के माध्यम से शिक्षकों की हरकतों को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। इन शराबी शिक्षकों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाता है, लेकिन फिर भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
Drunk Headmaster Viral video : ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के हेडमास्टर साहब शराब के नशे में टुन्न नजर आ रहे हैं। इस दौरान अधिकारी स्कूल की चेकिंग करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि, हेडमास्टर साहब नशे में है। जब अधिकारीयों ने उनसे पूछा की स्कूल में दारू क्यों पी, तो हेडमास्टर साहब ने मासूमियत से जवाब देते हुए कहा कि, ‘दर्द बहुत था, इसलिए सिर्फ सौ ग्राम ले ली।’ उन्होंने आगे अधिकारीयों से कहा कि, जिले का नाम मत पूछना, खुद से Google कर लो। हेडमास्टर साहब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अधिकारी लोग विद्यालय का चेकिंग करने आए,
हेडमास्टर साहब नशे में थे,अधिकारियों ने पूछा स्कूल में दारू क्यों पी,
हेडमास्टर साहब ने मासूमियत से कहा,
दर्द बहुत था, इसलिए सिर्फ सौ ग्राम ले ली,जिले का नाम मत पूछना,
खुद से Google कर लो, pic.twitter.com/4uXy3cNXlS— ANIL (@AnilYadavmedia1) October 5, 2024